चित्तौड़गढ़। हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व अवैध फायर आर्म्स के करीब तीन दर्जन अपराधों में लिप्त अपराधी कमल सिंह राणा की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में वांछित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व अवैध फायर आर्म्स के करीब 35 से अधिक अपराधों में लिप्त अपराधी प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान द्वारा 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है।
इसकी गिरफ्तारी हेतु महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर द्वारा पूर्व में 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है।
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope