चित्तौड़गढ़। जिले की रावतभाटा थाना पुलिस ने रविवार को राज्य की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप बोलेरो से 304 किलोग्राम 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त कर कोटा जिले के निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में बोलेरो पिकअप की एस्कॉर्टिंग कर रहे व भागने वाले चालक को नामजद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर राज्य की सीमा पर पुलिस नाके लगा अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा, डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल, थानाधिकारी रावतभाटा रजनीश कुमार मय टीम द्वारा राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर बरखेड़ा तिराहा पर लगे रात को नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप नाकाबंदी स्थल से पहले ही रुकी व उसका चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने तुरंत गाड़ी के पास पहुंच उसमें बैठे दो युवकों को डिटेन किया।
तलाशी में पिकअप में प्लास्टिक के 16 कट्टो में भरा 304 किलोग्राम 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। अवैध डोडाचूरा व बोलेरो पिकअप को जप्त कर कोटा के कनवास निवासी 28 वर्षीय चौथमल भील पुत्र कन्हैया लाल व 24 वर्षीय तूफान भील पुत्र घासी लाल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पिकअप चालक का नाम अमरकुआ कोटा निवासी मुकेश गुर्जर व उक्त पिकअप के आगे एस्कॉर्टिंग कर रहे एक अन्य व्यक्ति का नाम अमरकुआ कोटा निवासी सांवता उर्फ शिव गुर्जर बताया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रावतभाटा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope