• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध पान मसाला व गुटखा बनवाने वाला मुख्य सुत्रधार आरोपी चैतन दशोरिया गिरफ्तार

Accused Chaitan Dashoria, the main mastermind of illegal pan masala and gutkha production, arrested - Chittorgarh News in Hindi

-गोदाम से अवैध पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा माल जब्त


चित्तौड़गढ़।
सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर सदर निम्बाहेड़ा व डीएसटी द्वारा मंगलवार को मांगरोल स्थित बाड़े में बनी फैक्ट्री में अवैध तरीके से गुटखा निर्माण करते भारी मात्रा में पान मसाला के अवैध पाउच, सुपारी व इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी चैतन दशोरिया को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा माल जब्त किया है।

26 सितम्बर को सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्द्र सिंह पु.नि व डीएसटी मय जाप्ता द्वारा मांगरोल चौराया स्थित बाड़े में अवैध रूप से बिना मापदण्डो के पान मसाला मे रसायनो का अपमिश्रण कर लोगो को धोखे मे रखकर निर्माण करना, भण्डारण करने एंव बेचने हेतु पाउचो मे मशीनो द्वारा पैक करने के वाले दो आरोपी उत्तरप्रदेश के मोहित यादव व नॉर्थवेस्ट दिल्ली के मोहम्मद साबीर को गिरफ्तार कर अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच व अन्य सामग्री जब्त कर दोनो आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर सदर निम्बाहेड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. द्वारा की गई। अनुसंधान के दौरान दोनो आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को जब्त शुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच वगैरा उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मसाला /गुटखा बनवाने वाले आरोपियों की तलाश के लिए थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता द्वारा बुधवार को अनुसंधान के दौरान आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर के बताये अनुसार मामले में कच्चा पान मसाला/गुटखा एवं तैयार पान मसाला/गुटखा एवं सामग्री रखने वाले गोदाम औद्योगिक क्षेत्र, अरिहन्त कांटे के पीछे निम्बाहेड़ा से 208 प्लास्टिक के बोरों में तैयार 5HK पान मसाला/गुटखा एवं पान मसाला/गुटखा बनाने का कच्चा माल 90 टाट की बोरी एवं 72 प्लाटिक के कट्टे एवं पान मसाला/गुटखा बिक्री पैंकिंग सामग्री रोल, छोटे खाली पाऊच, खाली पॉलीथीन की थैलीयां भरे प्लास्टिक के कट्टे सामग्री जब्त की गई।

मामले में जब्त शुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच वगैरा आरोपियों को उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मशाला /गुटखा बनवाने वाले मुख्य आरोपी महावीर नगर निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 40 वर्षीय चैतन दशोरिया पुत्र सुरेश दशोरिया जैन को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में जब्त शुदा तैयार 5HK पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा पान मसाला/गुटखा एवं अन्य आर्टिकल उपलब्ध कराने वाले वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Accused Chaitan Dashoria, the main mastermind of illegal pan masala and gutkha production, arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, cid crime branch, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved