छोटी सादड़ी। बारिश के दिन में बिलों में पानी भरने से सांप बिच्छु, कीड़े मकौड़े बाहर आकर सुरक्षित जगह के तलाश में रहते हैं। ऐसे में कई बार सांप घरों में भी घुस जाते हैं। ऐसा ही मामला छोटी सादड़ी में सामने आया है। जहां रात में एक महिला की मौत सांप के काटने से हुई है।
महिला अपने कमरे में सो रही थी तभी उसके पैरों पर सांप ने काट लिया।
घबराए परिजन उसे लेकर तत्काल छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां महिला को भर्ती कराया गया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामलें को लेकर महिला के भतीजे ने अमन प्रजापत ने रिपोर्ट दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि शहर के बड़ी सादड़ी दरवाजा निवासी दाखी बाई पिता उदयलाल प्रजापत अपने घर पर सो रही थी कि अचानक से उनके पैर पर कुछ काटने जैसा महसूस हुआ। परिजनों को बताने पर महिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रात को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और सांप पकड़ने वाले युवक को बुलाया। सूचना पर भरत कंडारा मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope