-एक करोड़ चालीस लाख रुपये है अनुमानित कीमत
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से 46 कट्टों में भरा 944 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की तस्करी, अवैध खनन एवं भूमाफिया जैसे अपराधों मे लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए चलाये गए विशेष अभियान के अन्तर्गत एएसपी भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन एवं थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह के नेतृत्व में एएसआई चंदनसिंह, कांस्टेबल मनोज, प्रीतम, जितेन्द्र व शीशराम द्वारा पारसोली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से बानोडा आने जाने वाले रोड पर निगरानी रखी जा रही थी।
रात करीब 11 बजे बानोडा की तरफ से एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप तेज गति से आई, जिसके चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक और उसका साथी पिकअप को चालु अवस्था में छोडकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रखे 46 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 944 किलो ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला।
उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा एवं पिकअप को जब्त कर अज्ञात पिकअप चालक एवं उसके साथी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope