चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस की इस वर्ष की अब तक की बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी पुलिस शंका से बचने के लिए बच्चों वाली महिलाओं को किराया भाड़े पर अफीम तस्करी में शामिल कर ले जा रहे थे। अभी तक मालवा से मारवाड़ की ओर खेप ले जाने के मामले सामने आते थे लेकिन पहली बार मालवा से ये खेप गुजरात ले जाने का मामला सामने आया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बुधवार दोपहर को कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडीसादडी डीएसपी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में बुधवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानिया (पु.नि.) थाने के पुलिस जाप्ता के साथ चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबन्दी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटियोस कार आई जिसे रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में दो पुरूष व दो बच्चों सहित दो महिलाएं बैठी थी। कार की नियमानुसार तलाशी लेने पर इसमें 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई। उक्त अवैध अफीम व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के मदारपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर निवासी शमशुददीन उर्फ अन्नू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, डाबडा थाना हथूनिया जिला प्रतापगढ निवासी ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल दमामी, मध्यप्रदेश के कचनारा थाना दलौदा जिला मंदसौर हाल पदमावती रिसोर्ट के पास मंदसौर निवासी राजू पत्नि ईश्वरलाल मोग्या व रावण रोड खानपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर हाल अभिनंदन कॉलोनी थाना नई आबादी जिला मंदसौर निवासी प्रीति मालीवाल पत्नि पवन मालीवाल नामदेव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जन कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
महिलाओ के चलते शंका से बाहर रहने की नीति
महिलाओं के साथ बच्चों के बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने रास्ते में वाहन पर कोई पुलिस की कोई शंका न हो, इसलिये बच्चों वाली महिलाओं को किराये भाडे पर साथ लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की। किंतु पुलिस थाना मंगलवाड की सजगता ने अपराधियों की चाल को असफल करते हुये तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, 900 से अधिक घायल,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope