चित्तौड़गढ़ से विवेक वैष्णवबीती रात करीब 2 बजे मंगलवाड़ #Chittorgarh थाना क्षेत्र मे एक सड़क दुर्घटना मे 3 युवको की मौत हो गई। 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उदयपुर रेफर किया गया है। पांचो युवक ABVP के कार्यकर्ता बताए जाते हैं जो उदयपुर मे किसी कार्यक्रम मे भाग लेकर लौट रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के मुताबिक #ABVP के पांचो कार्यकर्ता रविवार रात्रि को कार से लौट रहे थे, मंगलवाड थाना क्षेत्र में राती मंगरी के निकट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। सूचना मिलने पर मंगलवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायलो को चित्तौड़गढ़ के साँवलियाजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चंदेरिया निवासी गौरव मोहता, रघुनाथसिंह व राजगढ़ निवासी संवरिया सोमानी ने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल चंदेरिया निवासी रामप्रकाश दूधानी व ललित सुथार को उदयपुर रेफर किया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री श्रवण सिंह राव, बजरंग दल के पूर्वा जिला संयोजक मुकेश नाहता सहित ABVP के पदाधिकारी चिकित्सालय पहुँच। दुर्घटना मे तीन कार्यकर्ताओ की मृत्यु की खबर पर युवाओं खासकर ABVP कार्यकर्ताओ में शोक व्याप्त हैं।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
26/11 मामला: मुंबई की अदालत आरोपी राणा के खिलाफ नए आरोपपत्र पर करेगी सुनवाई
Daily Horoscope