चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर निम्बाहेड़ा के एक रिहायशी मकान में ताश पत्तों पर जुआं खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों से 31200 रुपये जब्त किए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोतवाली पुलिस शहर को शहर में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गेश तेली पुत्र श्यामलाल तेली के सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा स्थित रिहायशी मकान के अन्दर कुछ व्यक्ति ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से जुआं सट्टा की रोकथाम की कार्यवाही हेतु एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल रामकेश, विजय व अमित की टीम द्वारा मौके पर पहुंच दुर्गेश तेली के सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा स्थित मकान में प्रवेश किया। जहां मकान की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे के अन्दर 11 व्यक्ति एक घेरे में बैठे नजर आये जो पुलिस जाब्ता को देख खड़े होने लगे। जिनको पुलिस जाप्ते के द्वारा यथास्थिति में रखकर घेरा देकर पकड़ा, जिनके हाथों में ताश पत्ते, बीच ढेरी में ताश पते व रूपये पड़े नजर आये। मौके पर सभी ग्यारह लोगों की तलाशी ली व बीच मे पड़े 31200 रुपये एवं 4 गद्दी ताश पत्ते जब्त कर गिरफ्तार किया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope