- सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उज्जैन हरसिद्वी मन्दिर के पीछे बुजुर्ग की हत्या तथा लुट के मामले मे 1 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक 1 नाबालिग को डिटेन किया गया।
अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में सुन्दरपाल (सउनि) मय जाप्ता द्वारा वण्डर चौराया पर नाकाबन्दी की जा रही थी।
दौराने नाकाबन्दी नीमच की तरफ से एक एम.पी. पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी जिसे चैक करने हेतु सउनि सुन्दरपाल मय जाब्ता द्वारा हाथ का ईशारा कर कार को रोका। कार के अन्दर चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे।
चालक के अलावा बैठे दोनो व्यक्तियों की गतिविधी सदिग्ध प्रतीत हुई। जिस पर उन दोनो को कार से नीचे उतार कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम दिलखुश पिता रामेश्वर जाति प्रजापत निवासी कंकोलिया थाना बनेडा जिला भीलवाडा होना बताया जिनको सउनि द्वारा तसल्ली देकर गहनता से पूछा तो बताया कि हरसिद्वी मन्दिर के पीछे बडा रामद्वारा में दादी के घर से रूपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी करके लाये है जिसकी दादी को पता नही है।
उक्त पर दोनो व्यक्तियों पर शंका और गहरा गई। तत्पश्चात दोनो को डिटेन कर थाने लाकर गहनता से पूछताछ की तो ज्ञात आया कि उज्जैन में हरसिद्वी मन्दिर के पीछे इन व्यक्तियों की दादी के परिचित व्यक्ति मोहनलाल शर्मा रिटार्यड नगर निगम उज्जैन कर्मचारी की रात को घर में घुसकर सोते हुवे का गला दबाकर सर में इमाम दस्ते से गंभीर चोट पहुंचा मौके पर ही हत्या कारित कर दी है तथा वहां सदुंक से 01 लाख 49 हजार रूपये व सोने के जेवरात मांदलिया, सोने की चेन, सोने की रखडी, सोने की कान की बाली, सोने की अगुंठी तथा चांदी के जेवरात पांव के पायजेब वजनी करीब आधा किलो, तीन अगुठी चांदी की, 07 चांदी के सिक्के चुराकर ले आये है।
उक्त वारदात गंभीर होने से उज्जैन महाकाल पुलिस थाना को सुचित किया गया। उक्त दोनो अभियुक्त व चुराये गये जेवरात उज्जैन पुलिस को सिपुर्द किये गये।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:-
सुन्दरपाल सउनि , सुर्यभानसिंह कानि , सुरेन्द्रपाल कानि , दयाराम कानि , शयामलाल कानि , धर्मचन्द कानि।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope