चित्तौड़गढ़। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने लोडिंग टेंपो से 485 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त जब्त किया है। टेंपो में झाड़ू की आड में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की सोमवार को यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत मय टीम द्वारा विकसित की गई।
सूचना पुख्ता होने पर एसएचओ निंबाहेड़ा कोतवाली से साझा की गई। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने अरनिया माली गांव के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना के अनुसार एक सन्दिग्ध लोडिंग टेंपो नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले रुक गया। उसमें सवार दो व्यक्ति टैम्पो से उतर कर भाग गये।
भागे तस्करों का पुलिस ने काफी दूर पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
टेंपो की तलाशी में 25 कट्टों में भरा 485 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त बरामद किया गया। जिसे थाना पुलिस ने लोडिंग टेंपो समेत जप्त कर लिया। फरार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
लूट की योजना बनाते दो आदतन बदमाशों को दबोचा, अवैध देशी पिस्टल व 07 जिंदा कारतूस बरामद
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
Daily Horoscope