|
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने आज एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में चंदेरिया, मंडफिया और बस्सी थाना पुलिस ने 4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा और 54 ग्राम एमडी (मेथ एम्फेटामाइन) जब्त की है। इन अभियानों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक लग्जरी कार से डोडाचूरा ले जा रहे तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकीं गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंदेरिया: लग्जरी XUV700 से 4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त, तस्कर फरार
चित्तौड़गढ़ पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मिली महत्वपूर्ण सफलता में, चंदेरिया थाना पुलिस ने रोलाहेड़ा पुलिया के नीचे रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक तेज रफ्तार महिंद्रा XUV700 ने नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश की। संदिग्ध लगने पर पुलिस जाब्ते ने गाड़ी का पीछा किया। चालक कच्चे रास्ते में गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 22 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 4 क्विंटल 6 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जब्त की गई महिंद्रा XUV700 से दो नंबर प्लेटें भी मिली हैं, जो मामले को और अधिक संदिग्ध बनाती हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में गहन जांच शुरू कर दी है।
मंडफिया: I20 कार से 59 किलो डोडाचूरा जब्त, एमपी का तस्कर गिरफ्तार
इसी कड़ी में मंडफिया थाना पुलिस ने भी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। करौली से भाटोली गुजरान की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध आई20 कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 59 किलो 490 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा मिला।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा और कार को जब्त कर लिया। इस मामले में मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत नयापुरा निवासी 45 वर्षीय विनोद माली पुत्र रमेश चंद्र माली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से अवैध अफीम डोडाचूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
बस्सी: 54 ग्राम MD के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त
अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध अपनी तीसरी बड़ी कार्यवाही में बस्सी थाना पुलिस ने नेगड़िया कला के बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका। जांच करने पर उसके कब्जे से 54 ग्राम अवैध एमडी जैसा महंगा और घातक नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने अवैध एमडी और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। इस मामले में भीलवाड़ा जिले के सदर भीलवाड़ा थानांतर्गत कालूखेड़ा हलेड़ निवासी 28 वर्षीय मोईनुद्दीन मंसूरी पुत्र बाबू मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से एमडी की आपूर्ति श्रृंखला और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और सीओ ग्रामीण शिव प्रकाश (चंदेरिया व बस्सी) तथा सीओ भदेसर अनिल शर्मा (मंडफिया) के सुपरविजन में इन सफल कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। पुलिस की ये लगातार कार्रवाइयां यह दर्शाती हैं कि चित्तौड़गढ़ पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ग्रेटर नोएडा : जमीन के नाम पर 58.90 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
पटना: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल
नागौर पुलिस की तूफानी कार्रवाई: 4 घंटे में अपहृत युवक को सकुशल बचाया, एक आरोपी दबोचा
Daily Horoscope