चित्तौड़गढ़। जिला विशेष शाखा टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 802 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस को देख पिकअप चालक नाकाबंदी स्थल से पहले गाड़ी को मौके पर छोड़ रात के अंधेरे में फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि आवलहेड़ा तिराहा की तरफ आ रही एक पिकअप मे अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ है। टीम ने तत्काल इसकी सूचना बेगू थाना पुलिस को दी।
सूचना पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण मय टीम द्वारा आवलहेड़ा तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की। इसी दौराने एक पिकअपावक चालक नाकाबन्दी स्थल से थोड़ा दूर पहले पिकअप की लाईट बन्द कर अन्धेरे का फायदा उठा मौके पर गाड़ी छोड़ भाग गया। जिसकी खेतो व आस पास जंगल मे काफी तलाश की गई, मगर अंधेरे व सुनसान जगह होने से तस्कर का कोई पता नही चला।
पिकअप की तलाशी ली तो गाड़ी में 39 कट्टों में भरा हुआ कुल 802 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पिकअप व अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर थाना बेगू पर पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में डीएसबी टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जोधा राम, हेड कांस्टेबल मुश्ताक खान एवं कांस्टेबल रमेश व रोशन की विशेष भूमिका रही।
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope