• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार

Burglary case solved, three accused arrested - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में चंदेरिया कस्बे में 23 नवम्बर की रात को सूने मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा नकबजनी कर करीब 6 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए चंदेरिया पुलिस ने तीन आरोपियों इरफान मोहम्मद पुत्र शाबिर मोहम्मद (27) निवासी नई आबादी पुठोली थाना गंगरार, निसार मोहम्मद पुत्र वजीर खान (25) निवासी प्रताप कॉलोनी थाना चंदेरिया एवं मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद हुसैन (30) निवासी चंदेरिया को गिरफ्तार कर चुराए गये सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।


एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास चंदेरिया निवासी महेन्द्र कुमार प्रजापत 23 नवम्बर को अपने परिवार के साथ मुण्डन संस्कार में बाहर चले गये, उसी रात अज्ञात लोगों द्वारा उसके मकान में प्रवेश कर कमरे का रोशनदान व ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात व नगद करीब 6 लाख रूपये चोरी कर ले गये थे। इस पर प्रकरण चंदेरिया थाने पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

नकबजनी की उक्त वारदात का खुलासा करने के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी ग्रामीण शिव प्रकाश के सुपरविजन व थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना के नेतृत्व में एएसआई प्रभु लाल, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, किशन लाल, अर्जुन लाल, मूलाराम, माणकराम व जितेन्द्र द्ववारा चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास व कस्बा चंदेरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किय गये।

सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये के बारे में पहचान कर आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपियों का पता लगा आरोपी इरफान मोहम्मद, निसार मोहम्मद व मोहम्मद हनिफ को गिरफ़्तार कर चुराया गया पूरा माल सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी इरफान मोहम्मद के पूर्व मे विरूद्ध चोरी का एक व मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित चोरी के कुल तीन प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Burglary case solved, three accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, burglary, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved