चित्तौड़गढ़। जिले की कपासन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खेत में मक्का की कड़प में छुपा कर रखा हुआ 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी मदन लाल जाट पुत्र मिठू लाल 49 निवासी रणछोडपुरा थाना कपासन को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सीओ हरजी लाल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कार्यवाहक एसएचओ लादुलाल को मुखबिर से सूचना मिली कि रणछोडपुरा से अरनिया बांध की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित मदन लाल जाट के खेत में मक्की की कडप में अवैध अफीम डोडा चुरा बेचने के लिए छुपा रखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना पर पुलिस की टीम मदन लाल जाट के खेत पहुंची। जहां खेत की मेड पर मक्की की कडप के बीच प्लास्टिक के कटटे व कपडे के बोरे में आरोपी ने 14 प्लास्टिक के कटटो व बोरो में में कुल 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा छुपा रखा था। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा व पास रखी अभियुक्त की मोटरसाईकिल जब्त कर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गाजियाबाद : बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार
घर में घुसकर लूटपाट के दौरान वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या
बिहार : पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर
Daily Horoscope