बूंदी।
हिंडोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक
युवक का शव रोड के पास पड़ा हुआ मिला। युवक की पहचान सथूर गांव के
फीतापुरा निवासी सुरेश मीणा पुत्र नंद लाल मीणा 32 वर्ष के रूप में हुई है।
सुरेश बालचन्दपाड़ा चुंगी नाके पर स्थित देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन
का कार्य करता था ।हर रोज की भांति सोमवार को भी कार्य पूर्ण कर अपने मालिक
को दुकान का कैश संभलाकर कर अपने गांव के लिए निकला था। जिसकी सुबह सड़क
किनारे खून से सनी हुई लाश मिली है। सुरेश के हाथ व सर पर गहरी चोट के
निशान है जिसके चलते उसकी दुर्घटना या हत्या की आशंका जताई जा रही है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिंडोली
थाने के थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि कंट्रोल रूम से सुबह
सूचना मिली थी कि तालाब गांव के पास सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी हुई
है । सूचना पर मौके पर पहुंचे व युवक के शव को कब्जे में लेकर आसपास के
लोगों को बुलाकर उसकी पहचान कराई ।जिसकी पहचान सुरेश मीणा के रूप में हुई
है जो बालचंद पाड़ा चुंगी नाके पर स्थित देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन का
कार्य करता था और हर रोज की भांति अपने घर के लिए रवाना हुआ था। परिजनों
को बुलाकर उसकी शिनाख्त करा दी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला
अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । सर पर गहरी चोट होने के कारण मामला
संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड द्वारा युवक का पोस्टमार्टम कराया गया
है। मृतक के ताऊ के लड़के शंकर ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले को
संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा
कर शव परिजनों को सौंप दिया।
कर्नाटक में छात्रा की मां पर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव के आरोप में सरकारी टीचर निलंबित
दिल्ली में वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
दो लोगों की हत्या के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका गिरफ्तार
Daily Horoscope