बूंदी । नैनवा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर चोरी की 21 बाइक समेत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए वाहन चोर पुष्पेंद्र धाकड़ पुत्र हेमराज (24), विकास पुत्र जगदीश कुम्हार (20), गोविंद सैनी पुत्र परमानंद (20), राहुल उर्फ मोनू पुत्र रामस्वरूप (21) थाना नैनवा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 3 मई को चेनपुरिया निवासी हेमराज धाकड़ ने अपनी बाईक गांव जजावर में शादी समारोह स्थल के बाहर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं सीओ योगेश चौधरी के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना नैनवा से विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। मुखबिर व आसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान के बाद वांछित आरोपियों के ठिकानों का पता लगा मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी गैंग के दो और सदस्य हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
नशे की लत पूरी करने के लिए चुराते थे वाहन
चारों युवक नशे की गिरफ्त में है। पैसे नहीं होने पर नशे के लिए वाहनों की चोरी करते और उन्हें ओने पोने दामों में बेचकर अपने शौक पूरा किया करते हैं। जब्त की गई बाइक उन्होंने नैनवा, जजावर, देवली, टोंक व जयपुर से चुराना बताया है। गिरोह से अन्य चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित की ,कनाडा के नागरिक फ़िलहाल भारत नहीं आ सकेंगे
कहानी करप्शन की-4 : डॉ. प्रमिला जैन को संतुष्ट करने लिए स्वर्ण विहार में आवंटित कर दीं 6 दुकानें
कनाडा में गैंगेस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या,लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
Daily Horoscope