बूंदी। देवपुरा स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में उमंग संस्था की ओर से प्रधानाचार्य बुद्धीप्रकाश पुंडिऱ के नेतृत्व में परिंड़े बांधे गए। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक बुद्धीप्रकाश पुंडिऱ ने कहा कि बेजुबान पक्षियों की सेवा हमें संस्कार और परस्पर स्नेह के भाव पैदा करती है। प्रचण्ड़ गर्मी के मौसम में जहां मानव के लिए जल सेवा की जरूरत होती हैं, वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए भी दाने-पानी की सेवा आवश्यक हैं।
यहां पर परिंड़ों की सार-संभाल की शपथ दिलवाते हुए उपस्थित बच्चों को अपने पास पड़ौस में अधिकाधिक परिंडें लगाने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को परिण्डे भी वितरित किए। इस अवसर पर दशरथ बैरागी, नवनीत दुबे, राजश्री शर्मा, रेखा मीणा, सुष्मिता, रवि प्रजापत एवं सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope