• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश की जनता डरी हुई है सरकार सुरक्षा देने में हुई नाकाम- डूडी

The people of the state have scared the government failed to provide security - Dudi - Bundi News in Hindi

बूंदी । राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी से चारों ओर अराजकता का माहौल बना हुआ है। किसान, युवा, बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। सरकार के 2013 में घोषित चुनाव संकल्प पत्र में से 30 फीसदी वादे भी पूरे नहीं हो पाये। इसके बावजूद मुख्यमंत्री और सरकार में बैठे अन्य लोग जनता को बरगलाने के लिए दुष्प्रचार करने में जुटे हुए हैं।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक के चार वर्षीय कार्यकाल में समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर सरकार को सदन के भीतर, बाहर घेरा है। आने वाले विधानसभा सत्र में भी सरकार द्वारा विकास और सुशासन के जो झूठे आंकड़े पेश किए जा रहे हैं उन पर घेरा जएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभारी मंत्री ने जो साढ़े तीन वर्ष में बून्दी जिले पर 3571 करोड़ रूपये विकास के नाम पर स्वीकृत करने की बात कही। बूंदी विधानसभा में सर्वाधिक 1492 करोड़ के कामों की स्वीकृति बताई जिनका सत्यापन के लिए जवाब विधानसभा में मांगा जाएगा। एक सवाल के जवाब में वो बोले की राज्य सरकार के प्रतिनिधियों में संवेदनशीलता होती तो उनके नेता जनता के बीच जाकर लोगों से मिलते। विरोध को सहन करते। ज्ञापन लेते, आश्वासन देते लेकिन अराजकता के माहौल में सरकार तानाशाही का डंडा चला रही है। अफसरशाही हावी है। नेताओं की बातों को अधिकारी हवा में उड़ा रहे हैं। आने वाला समय कांग्रेस का रहेगा। कांग्रेस ऐसी पुरानी पार्टी है जिसने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन जब जब समय आता है जनता के हितों की रक्षा के लिए हमारी पार्टी मजबूत स्तम्भ की तरह लोगों के साथ खड़ी होती है। अगला वर्ष चुनावी साल होगा और कांग्रेस एकदम मजबूती के साथ जनता के बीच जाकर कुशासन वाली सरकार से टकराएगी।

उपचुनाव के प्रत्याशियों का आलाकमान करेगा फैसला

आने वाले दिनों में अजमेर, अलवर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का खोया हुआ आधार वापस लाने या राज्य में मृत पड़ी कांग्रेस को जीवित करने के लि, क्या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह अपनी परंपरागत सीटों से चुनाव लड़ेंगे। हार के डर से या फिर वो चुनाव से दूर रहेंगे। इसका जवाब देते हुए प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि उपचुनाव में कांगे्रस मजबूती से उतरेगी। प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस के आलाकमान को करना है। व्यक्ति विशेष के कहने से प्रत्याशियों का चयन नहीं हो सकता। आलाकमान सोचेंगे कि राज्य के हालातों में कौन उपयुक्त है उसी को प्रत्याशी बनाया जायेगा।

सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री के बूंदी प्रवास के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनसे दूर रखने या पीडित सिलिकोसिस विधवाओं के ज्ञापन नहीं लेने या अन्य प्रभावित लोगों की ओर सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने के मामले में उन्होंने कहा कि कांगे्रस सबको साथ लेकर चलती है। हमारी राज्य में थी तो विरोधी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके कार्यकाल की संवेदनशीलता को सराहते थे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हुए यह स्थानीय मुद्दा है। इसे जिला इकाई देखेगी। हम सबको मिलकर संगठन और पार्टी को मजबूती देने की दिशा में काम करना है। पार्टी में कोई आंतरिक कलह नहीं है।

डूडी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, उपजिला प्रमुख सत्येन्द्र मीणा, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, जिला कांग्रेस महामंत्री सत्येश शर्मा, पूर्व सभापति सदाकत अली, सेवादल प्रदेश पदाधिकारी गोपाल दाधीच, जिला मुख्य संगठक मेहमूद अली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपकला, महामंत्री सोनू शर्मा, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय तम्बोली, शहर अध्यक्ष देवराज गोचर, युकां प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष भगवत मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा, मनीष मेवाडा, लियाकत अली, नौमी नय्यर, मुकेश गुर्जर, पूर्व जिपस महावीर मीणा, नगर परिषद में विपक्ष के नेता लोकेश ठाकुर, पार्षद रऊफ, प्रेमशंकर बैरवा, राजेंद्र मोदिया, अरूण तम्बोली, मदन लाल मीणा, ग्यासुद्दीन भट्टी, गुलशन नायक, पं0 श्यामलाल शर्मा आदि ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The people of the state have scared the government failed to provide security - Dudi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bundi news, leader of oppsition rameshwer dudi says, the people of the state have scared the government failed to provide security in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved