• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यधारा से जुडक़र खुश हैं कंजर समाज के नवविवाहित दंपती

The newly married couple of the Kanjar society are happy with the mainstream - Bundi News in Hindi

बूंदी। कंजर बालाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से आयोजित राजस्थान का प्रथम कंजर जाति सामूहिक विवाह सम्मेलन के नवविवाहित दंपती उनके लिए की गई इस पहल से काफी खुश हैं। इसके लिए आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया। समिति के अध्यक्ष के.सी. वर्मा ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए बताया कि मानव तस्करी यूनिट, सामाजिक न्याय आधिकारिता विभाग के सहयोग और बूंदी के स्वयंसेवी संस्थाओं, रोटरी क्लब व श्रीनारायण सेवा व विकास संस्थान द्वारा यह सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें निवर्तमान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,चानण लाल स्मृति संस्थान, रेडक्रॉस, इनरव्हील क्लब, स्काउट-गाइड़, श्रीगणेश आश्रम समिति, संस्कृति संस्था, युवा सेना, जयपुर के मारवाडी युवा संगठन और कंजर समुदाय का विशेष सहयोग रहा।

पिछड़े समाजों के लिए प्रेरणा देने वाले इस सम्मेलन मे महेश बहेडिया, ध्रुव व्यास, राम सिंह, कंजर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह खुर्राट, बालक दास, सरपंच मुकेश मेघवाल का भी विशेष योगदान रहा। वर्मा ने कहा कि प्रशासन का इस सम्मेलन की तरह और भी कोई जि़म्मेदारी दी जाती हैं, तो उसका भी निर्वाहन किया ज़ाएगा।
वर्मा ने बताया कि सामान्य विवाह की सभी रस्मों और गायत्री परिवार के द्वारा वैदिक परम्पराओं से सम्पन्न इस विवाह सम्मेलन में समिति की ओर से चांदी की बिछिया, चांदी की पायजेब, सोने की लोंग, सोने के मंगलसूत्र सहित वर वधु को कपड़े तथा 21 बर्तन भेंट किए गए। भामाशाहों और विभिन्न संस्थाओं की ओर से पलंग-बिस्तर, सुहाग सामग्री, बोरला, चूड़ा, नेकलेस सेट, साडिय़ा, पंखा, सिलाई मशीन सहित विभिन्न उपहार भेंट किए गए।
वर्मा ने सहयोग करने वाले भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, राजकीय विभागों, स्थानीय और बाहर से आए मीडियाकर्मियों का आभार जताते हुए बताया कि इन सभी 21 जोड़ों को नवजीवन योजना का लाभ प्राप्त होगा, इन्हें राज्य सरकार द्वारा 15 रुपए, जिला कलेक्टर बूंदी की पहल पर विशेष 25 हजार का अनुदान मिलेगा तथा 2 जोड़ों को 5 लाख रुपए का अनुदान अन्तरजातीय विवाह पर मिलेगा। सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न भागों व पडौसी राज्यों से भी कंजर समुदाय के व्यक्ति सम्मिलित हुए। सम्मेलन में आयोजित सामूहिक भोज में 4 हजार व्यक्तियों ने एक साथ भोजन भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The newly married couple of the Kanjar society are happy with the mainstream
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: newly married couple, kanjar, society, happy, mainstream, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved