बूंदी। कंजर बालाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से आयोजित राजस्थान का प्रथम कंजर जाति सामूहिक विवाह सम्मेलन के नवविवाहित दंपती उनके लिए की गई इस पहल से काफी खुश हैं। इसके लिए आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया। समिति के अध्यक्ष के.सी. वर्मा ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए बताया कि मानव तस्करी यूनिट, सामाजिक न्याय आधिकारिता विभाग के सहयोग और बूंदी के स्वयंसेवी संस्थाओं, रोटरी क्लब व श्रीनारायण सेवा व विकास संस्थान द्वारा यह सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें निवर्तमान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,चानण लाल स्मृति संस्थान, रेडक्रॉस, इनरव्हील क्लब, स्काउट-गाइड़, श्रीगणेश आश्रम समिति, संस्कृति संस्था, युवा सेना, जयपुर के मारवाडी युवा संगठन और कंजर समुदाय का विशेष सहयोग रहा।
पिछड़े समाजों के लिए प्रेरणा देने वाले इस सम्मेलन मे महेश बहेडिया, ध्रुव व्यास, राम सिंह, कंजर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह खुर्राट, बालक दास, सरपंच मुकेश मेघवाल का भी विशेष योगदान रहा। वर्मा ने कहा कि प्रशासन का इस सम्मेलन की तरह और भी कोई जि़म्मेदारी दी जाती हैं, तो उसका भी निर्वाहन किया ज़ाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्मा ने बताया कि सामान्य विवाह की सभी रस्मों और गायत्री परिवार के द्वारा वैदिक परम्पराओं से सम्पन्न इस विवाह सम्मेलन में समिति की ओर से चांदी की बिछिया, चांदी की पायजेब, सोने की लोंग, सोने के मंगलसूत्र सहित वर वधु को कपड़े तथा 21 बर्तन भेंट किए गए। भामाशाहों और विभिन्न संस्थाओं की ओर से पलंग-बिस्तर, सुहाग सामग्री, बोरला, चूड़ा, नेकलेस सेट, साडिय़ा, पंखा, सिलाई मशीन सहित विभिन्न उपहार भेंट किए गए।
वर्मा ने सहयोग करने वाले भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, राजकीय विभागों, स्थानीय और बाहर से आए मीडियाकर्मियों का आभार जताते हुए बताया कि इन सभी 21 जोड़ों को नवजीवन योजना का लाभ प्राप्त होगा, इन्हें राज्य सरकार द्वारा 15 रुपए, जिला कलेक्टर बूंदी की पहल पर विशेष 25 हजार का अनुदान मिलेगा तथा 2 जोड़ों को 5 लाख रुपए का अनुदान अन्तरजातीय विवाह पर मिलेगा। सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न भागों व पडौसी राज्यों से भी कंजर समुदाय के व्यक्ति सम्मिलित हुए। सम्मेलन में आयोजित सामूहिक भोज में 4 हजार व्यक्तियों ने एक साथ भोजन भी किया।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope