• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योजनाओं का ऐसा क्रियान्वयन हो कि मुख्यधारा से जुड़ जाए डांग क्षेत्र- बेढ़म

Such projects should be implemented with the mainstream of the Dang area said Jawahar Singh Bedham, Chairman, Dang Development Board - Bundi News in Hindi

बूंदी। डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने बुधवार को यहां अटल सेवा केंद्र में डांग क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकास की गति को और तेज करते हुए जिले में डांग क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कार्य करें। डांग क्षेत्र में भी शिक्षा और रोजगार के लिए नवाचार किए जाएं।


डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने जिले में डांग विकास योजना अंतर्गत किए गए कार्यों, स्वीकृत एवं प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा की और कहा कि इन कार्यों में अधिक गति लाई जाए। आवश्यकता के अनुरूप और आमजन की उपयोगिता को प्राथमिकता पर रखकर कार्य किए जाएं। स्वीकृत धनराशि का उपयोग सही जगह पर तथा सही समय पर हो, इसका खास ध्यान रहे। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बेहतर तालमेल से ऐसा कार्य हो कि डांग विकास भी विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि डांग क्षेत्र के लिए संचालित विशेष कार्यक्रमों के साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं का भी क्षेत्र के लोगों को पूरा लाभ मिले।

कौशल विकास पर रहे जोर


डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि डांग क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाए और उन्हें वित्तीय सशक्तिकरण से स्वरोजगारी बनाया जाए। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, कार्पोटरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत कार्य किया जा सकता है। ऐसे प्रयासों से इस क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जाए। उनकी सोच में बदलाव लाया जाए। उन्होंने जिले की डांग विकास योजना और कार्यों में अच्छी प्रगति की सराहना की और उम्मीद जताई कि जिला डांग क्षेत्र के विकास में और बेहतर प्रदर्शन करेगा।

बैठक में जिला कलेक्टर महेशचंद्र शर्मा ने विश्वास दिलाया कि डांग क्षेत्र के चिह्नित क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रमों के संचालन के अलावा सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र में स्वरोजगारोन्मुखी गतिविधियों से आमजन का जीवन स्तर उन्नत बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी पटल पर रखी और अधिक श्रेष्ठ परिणाम देने का विश्वास दिलाया। बैठक में केशवरायपाटन प्रधान प्रशांत मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Such projects should be implemented with the mainstream of the Dang area said Jawahar Singh Bedham, Chairman, Dang Development Board
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mainstream, dang area, jawahar singh bedham, chairman, dang development board, projects implemented, district collector, mahesh chandra sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved