• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निपटाएंगे राजस्व मामलों का अंबार - वी.श्रीनिवास

Revenue Board Chairman V. Srinivas inspected the District Collectors Office - Bundi News in Hindi

बून्दी। राजस्व मंडल अध्यक्ष वी.श्रीनिवास ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची तथा राजस्व बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों तथा जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया। राजस्व मंडल अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य राजस्व मामलों के बढते बोझ के कारणों को जानना और उनके प्रभावी निष्पादन के प्रयास करना है।

बार और बेंच में हो सुन्दर समन्वय

राजस्व मंडल अध्यक्ष ने राजस्व बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में चर्चा एवं प्राप्त सुझावों के परिप्रेक्ष्य में कहा कि सभी सुझावों पर आवश्यक स्तर पर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्वालिटी जजमेंट के लिहाज से आवश्यक प्रशिक्षण, वर्कशाॅप, कैम्प आदि के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।अभिभाषकों ने बैठक में सुझाव रखे कि प्रशासनिक अधिकारियों को अदालत में बैठने का पर्याप्त समय मिले ताकि मामलों के समय पर निस्तारण का रास्ता खुले। लोक अदालतों में वास्तव में उन्हीं मामलों को निस्तारित माना जाए जो वास्तविकता में आपसी समझाइश से सुलझें। लम्बी अवधि से अटके मामलों में निरीक्षण का प्रावधान होना चाहिए ताकि सही वस्तुस्थिति सामने आ सके। राजस्व अपील अधिकारी, कोटा में लम्बित मामलों की सुनवाई बून्दी में हो। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का कैम्प भी बूंदी में लगाए जाने का सुझाव रखा गया। अभिभाषक रामदत्त शर्मा, राजीव ठाकुर, रमेश जैन, कैलाश गुप्ता, कैलाश नामदरानी, सुनील गौतम एवं अन्य ने सुझाव प्रस्तुत किए। राजस्व अपील अधिकारी, कोटा पंकज ओझा भी मौजूद रहे।

राजस्व अधिकारी नियमित कोर्ट में बैठें

राजस्व मंडल अध्यक्ष वी श्रीनिवास ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी सोमवार से बुधवार प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक संबंधित न्यायालयों में बैठकर कम से कम सौ प्रकरणों पर कार्य करें ताकि हर माह वे प्रकरण सामने आएं और उनमें गति आए, परिवादी खाली हाथ ना जाए। राजस्व मंडल अध्यक्ष ने निर्णय में गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। लम्बी अवधि से एक ही स्थिति पर अटके मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि हर बार प्रकरण आगे बढे, यह कोशिश होनी चाहिए। विभाजन के मामलों में अनिवार्यतः मौके पर जाकर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण लक्ष्य के मुताबिक करने, निरीक्षण के दौरान जमाबंदी आवश्यक रूप से पढने, राजस्व रिकाॅर्ड के समयबद्ध संधारण एवं जमा कराने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश राजस्व मंडल अध्यक्ष ने दिए। उन्होंने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिए राजस्व अधिकारियों की प्रगति जानी और कम प्रगति वाले क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर होने पर राजस्व वसूली लक्ष्यों को समय रहते प्राप्त करने की बात कही।

विभिन्न कक्षों में जांची व्यवस्थाएं

राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष वी.श्रीनिवास ने शुक्रवार सुबह सबसे पहले बूंदी जिला कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। कलक्टेªट परिसर के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन किया। शुरूआत जिला मजिस्टेªट के कोर्ट से की। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एक कक्ष में रखे प्रिंटर से नैनवां पंचायत के डोकून पंचायत के नक्शे की प्रिंट निकलवाकर भी देखी। इस दौरान उन्होंने सामान्य शाखा का निरीक्षण तथा राजस्व अनुभाग के कार्मिक से भी आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड रूम में संधारित किए जा रहे रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित कार्मिक से लाल, पीले एवं हरे रंग के बस्ते में रखे जाने वाले रिकॉर्ड की जानकारी ली और वर्ष 2012 का रिकॉर्ड संबंधित कार्मिक से निकलवाया। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम की बेहतर व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, वेरी क्लीन रिकॉर्ड। रिकॉर्ड संधारण की सराहना की। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) ममता तिवाड़ी, उपखण्ड अधिकारी दिवांशु शर्मा आदि साथ रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Revenue Board Chairman V. Srinivas inspected the District Collectors Office
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: revenue board chairman, v srinivas, inspected the district collectors office, बून्दी news, hindi news, news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved