बून्दी
। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने हमारे जीवन की तकदीर ही बदल दी इस
अभियान ने बच्चों के दिल में छेद होने की बीमारी का ना केवल निःशुल्क
आॅपरेशन करवाया बल्कि समुचा उपचार भी करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हम जितने शब्दों में सरकार का
दिल से धन्यवाद दे उतना ही कम है। ये भाव है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य
कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हुए बच्चों के परिजनो के जो इन दिनों एक बार
फिर आरबीएसके टीमों से रूबरू हो रहे है। इस बार टीमें इन बच्चों व उनके
परिजनो तक उनके हाल जानने के साथ ही उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री वसुन्धरा
राजे का शुभकामना संदेश पत्र देने पहुंच रहे है। बच्चों का निःशुल्क ईलाज
होने और उसके बाद मुख्यमंत्री वसुन्धराजे की ओर से शुभकामना संदेश पाकर
खुशी के मारे फूले नही समा रहे है।
खुशी हो भी क्यू ना अपने ननिहाल के दिल
में छेद की गंभीर बीमारी थी, निर्धन परिजनों के लिये काफी महंगे ईलाज को
करवान सम्भव नही था साथ ही जिले में दिल के इस रोग का उपचार होना ही नही था
लेकिन आरबीएसके उनके नोनिहालों के लिये वरदान बनकर आया जिसमें ना केवल
निःशुल्क बल्कि राजधानी जयपुर में स्थित प्रतिशिष्ट निजी हाॅस्पिटल में
निःशुल्क उपचार हुआ है और सारे नोनिहाल पूर्णतय स्वस्थ है और अब इन्हें
मुख्यमंत्री की ओर से शुभकामना संन्देश भी भेजे जा रहे है। आरबीएसके के
नोडल प्रभारी डाॅ केएम मालव बताया कि निःशुल्क सर्जरी करवाकर स्वास्थ्य
लाभ ले चुके बच्चों को मुख्यमंत्री का सन्देश उनके घर, स्कूल या आंगनबाडी
पर जाकर दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीएल
मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह बधाई सन्देश आरबीएसके से लाभान्वित
बच्चों के पिता के नाम जारी किया गया है साथ ही आरबीएसके टीमों पर प्रचार
का जिम्मा भी सोंपा गया है जिसमें वह जनस्वास्थ्य कल्याण कारी योजनाओं के
बारे में आमजन को जागरूक करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
जिला प्रजनन एवं
शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जेपी मीणा ने बताया कि 96 मुख्यमंत्री बधाई
सन्देश जिले को प्राप्त हुए है। जिले में आरबीएसके तहत हद्वय के 24 बच्चों ,
कटे होठ व तालू के 42, क्लब फूट के 8 और व आंख के 9 बच्चों के निःशुल्क
आॅपरेशन उच्च चिकित्सा संस्थानो/निजी संस्थानों पर करवाया गया है साथ ही
651 बच्चों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया है।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope