• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंत्री ओटाराम देवासी ने बावड़ी में फावडा चलाया और फूटी जलधारा

Minister Atarama Devasi launched a shovel in Bavdi and a flurry of water - Bundi News in Hindi

बूंदी। बूंदी जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण अन्तर्गत सोमवार से शुरू हुए जल स्वावलंबन सप्ताह का शुभारंभ गोपालन राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने ब्रह्मण बावड़ी में श्रमदान कर किया। श्रमदान में बूंदी विधायक अशोक डोगरा , नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, महीपतसिह हाड़ा,जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने भी हाथ बंटाया।

बावड़ी में हुए श्रमदान ने ऐसा असर दिखाया कि श्रमदान के साथ. ही जलधारा फूट पड़ी। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राजस्थान के लिए वरदान बन रहा है। जिन जगहों पर 300 फीट पर पानी निकलता था अब वहां 30 से 35 फिट पर पानी निकल रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है इसलिए सब अपने अपने स्थानों को जल स्वावलंबी बनाने में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में आगामी 30 जून तक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 36 करोड़ के कार्य पूर्ण हो जाएंगे। इस बावड़ी का 5 लाख 28 हजार की राशि से जीर्णोद्धार कराया गया है।

इस अवसर पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस अनूठी पहल के अभूतपूर्व परिणाम सामने आ रहे हैं। सभी को इस जल क्रांति का हिस्सा बनना चाहिए, ताकि अपना और आने वाली पीढियों का कल सुरक्षित रह सके।। इस अवसर पर जल स्वावलंबन की शपथ भी दिलाई गई ।कार्यक्रम में घुमन्तु बोर्ड अध्यक्ष हीरा लाल , पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, वार्ड पार्षद पेंशू सिंह, सर्व ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष मिथलेश दाधीच,रेखा जोशी, मीनू शर्मा, किरन शर्मा करीम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister Atarama Devasi launched a shovel in Bavdi and a flurry of water
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, minister atarama devasi, bundi, bavdi, water, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved