• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आओ शपथ लें, बूंदी को हरियाली चूनर ओढ़ाने की

Let take oath, to bring Bundi to green chunar - Bundi News in Hindi

बूंदी। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्रीचदं कृपलानी ने कहा कि आज हम सभी शपथ लें कि एक पौधा जरूर लगाएंगे। सबसे पहले अपने घर से शुरूआत करें, अपने घर के बाहर पौधे रोपें। व्यक्ति, संस्था, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल सभी इस कार्य में प्रतिबद्धता के साथ जुटें तो बूंदी हरियाली चुनर में अवश्य सजेगी। प्रभारी मंत्री ने सोमवार को खेल संकुल में जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने विश्नोई समाज के पेडों को बचाने के लिए दिए बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि हम इतना नहीं कर सकते तो एक पेड़ तो लगा ही सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पौधारोपण भी आवश्यक अंग है। बूंदी जिले को इस कार्य के लिए 12 लाख की राशि स्वीकृत की हैं। प्रभारी मंत्री ने पेड़ लगाने व उनको बचाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही इनकी तीन साल तक देखभाल का जिम्मा भी लेना चाहिए। आमजन इस मुहिम से जुड़े और हरित राजस्थान का सपना पूरा करे। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि आमजन को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए ही वन महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। यहां से जाकर एक पौधा जरूर लगाएं और अपनी बूंदी को हरित स्वच्छ बूंदी बनाएं। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धृ ने कहा कि अधिकाधिक पौधारोपण से ग्रीन कवर बढ़ेगा जो सभी के लि हितकारी है। समरोह में नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, महिपत सिंह हाडा, अधिकारीगण एवं आमजन शामिल रहे। आभार प्रदर्शन मण्डल वन अधिकारी डॉ. कविता सिंह ने किया।

कोटा डूंगरी पर रोपे पौधे

वन महोत्सव के तहत सथूर स्थित कोटा डूंगरी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में वृक्ष कुंज लगाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्रीचदं कृपलानी, विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने पौधारोपण किया। रैली से दिया संदेश वन महोत्सव कार्यक्रम का आरंभ में मण्डल वन कार्यालय से रैली निकाल कर किया गया। इसमें विद्यार्थी, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर ने पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुई खेल संकुल पहुंचकर विसर्जित हुई। यहां प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट सीओ दिलीप माथुर ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Let take oath, to bring Bundi to green chunar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: urban development and in-charge of the district shri chand krpalani, bundi news, bundi hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved