• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में 20 जुलाई से शुरू होगा - राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट

Jaipur will start from July 20 - Rajasthan Domestic Travel Mart -2018 - Jaipur News in Hindi

जयपुर । इनबाउंड टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जयपुर में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक ‘राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार आयोजित इस ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन समारोह 20 जुलाई को होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जाएगा, जबकि पूर्व निर्धारित बी2बी मीटिंग्स 21 एवं 22 जुलाई को स्टेच्यू सर्किल स्थित बीएम बिड़ला कन्वेंशन सेंटर में होगी। फैडरेशन ऑफ हॉस्पेटेलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के प्रेसीडेंट, भीम सिंह ने यह जानकारी दी।
आरडीटीएम का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा एफएचटीआर के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए), आरएटीओ, आईएटीओ, एडीटीओआई, टीएएआई, टीएएफआई, एटीओएआई, आईसीपीबी और ईटीएए जैसे अनेक प्रमुख राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संघों का सहयोग प्राप्त है।
सिंह ने बताया कि राज्य में प्रत्येक वर्ष लगभग 4 करोड़ 50 लाख पर्यटक आते हैं। आरडीटीएम ट्रेवल मार्ट के आयोजन का उद्देश्य राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और पर्यटन उद्योग के सहयोग से आगामी सीजन में इस आंकड़े को 5 करोड़ तक बढ़ाना चाहता है।
एफएचटीआर के महासचिव ज्ञान प्रकाश ने कहा कि इस मेगा इवेंट के दौरान 21 एवं 22 जुलाई को बायर्स एवं सैलर्स के मध्य 6900 से अधिक पूर्व निर्धारित बी2बी मीटिंग्स होंगी। राजस्थान के लगभग 200 प्रमुख सैलर्स इस मार्ट में भाग लेंगे, जिनमें होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेवल एवं ट्रेड कम्पनियां शामिल होंगी। इसी प्रकार इसमें 29 राज्यों के लगभग 200 घरेलू बायर्स भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त राजस्थान सहित देशभर से 1500 से अधिक डेलीगेट्स के भी इस मार्ट में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आरडीटीएम राज्य में केवल घरेलू पर्यटकों की संख्या को ही नहीं बढ़ाएगा, बल्कि नौकरी के नवीन अवसर उत्पन्न करेगा और पर्यटन में राज्य की जीडीपी में वृद्धि भी करेगा।
आरडीटीएम में कुछ ऐसे स्थानों से भागीदारी की उम्मीद है, जिन्हें लोग कम जानते है और जिन्हें अभी तक एक्सप्लोर नहीं जा सका है। इसके अलावा ऐसी नई प्रॉपर्टीज भी इस मार्ट का आकर्षण का केन्द्र होंगी, जो टूर एवं ट्रेवल ऑपरेटर्स को पर्याप्त रूप से प्रदर्शित नहीं की गई हैं।
मार्ट में भागीदारी के लिए अनेक प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय वेडिंग प्लानर्स, इवेंट मैनेजर्स, फिल्म शूटिंग निर्माताओं, कॉरपोरेट मीटिंग प्लानर्स एवं आयोजक कम्पनियों को विशेष निमंत्रण भेजे गए हैं, वे भी इस मार्ट के आकर्षण का केंद्र बनेंगे और भविष्य के लिए आकर्षक व्यावसायिक अवसर साबित हो सकेंगे।
इससे पूर्व एफएचटीआर द्वारा घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अपने स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से पुष्कर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, शेखावटी में मंडावा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बूंदी और रणथंभौर में कई प्रमोशनल शो आयोजित किए जा चुके हैं। इन शो में सभी स्थानों पर उत्साहजनक भागीदारी देखी गई थी, इनमें अनेक लोगों ने आरडीटीएम में भागीदारी की पुष्टि भी की गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur will start from July 20 - Rajasthan Domestic Travel Mart -2018
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan domestic travel mart -2018, fhtr president, bhim singh, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, rajasthan government tourism department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved