जयपुर/बूंदी। रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। इस कारण पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन ठप रहा। इस हड़ताल के कारण यात्रियों कोे भारी परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। यात्रियों को लोक परिवहन बसों, निजी वाहनों या ट्रेन पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। निजी वाहन चालक इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं और यात्रियों की जेब ढीली करने में लगे हैं। उधर बूंदी जिले में विशेष रूप से अजमेर, दिल्ली, इंदौर, उदयपुर, भोपाल, श्योपुर, बारां, झालावाड़ से माधोपुर की ओर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि ट्रेन से सफर करने के लिए आमजन को मजबूर होकर कोटा रेलवे स्टेशन तक जाना पड़ता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि सड़कों पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भले ही लोक परिवहन की बसें चल रही हैं, लेकिन उनके शेड्यूल के बारे में आमजन को जानकारी नहीं होने से उनका भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुल मिलाकर सरकार और रोडवेज कर्मियों के बीच चल रही रस्साकशी में आम जनता की जेब ढीली हो रही है। साथ ही साथ भारी परेशानियों के साथ ही लोग यात्रा कर पा रहे हैं।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope