• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बूंदी में भीषण सड़क हादसा : खाटूश्यामजी जा रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, गलत साइड से आए भारी वाहन ने कार को मारी टक्कर

Horrific road accident in Bundi: 6 devotees going to Khatushyamji died, heavy vehicle coming from wrong side hit the car - Bundi News in Hindi

बूंदी। बूंदी जिले में शनिवार रात को दर्दनाक सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक भारी वाहन गलत दिशा से आकर उनकी कार से टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव गाड़ी में फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के देवास जिले से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। यह घटना रविवार तड़के 4 बजे के आसपास की है।

एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के मुताबिक यह श्रद्धालु 14 सितंबर की रात को मध्य प्रदेश के देवास से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। हिंडोली थाना क्षेत्र में, हाईवे पर पुलिया के पास एक भारी वाहन ने गलत साइड से आकर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे कोटा रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज बूंदी में चल रहा है।
हादसे के बाद कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि शव उसमें बुरी तरह से फंस गए थे। मरने वालों में मदन, मांगी लाल, महेश, राजेश और पूनम शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों में मनोज, प्रदीप और अनिकेत शामिल हैं। प्रदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सदर थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा, जो उस समय गश्त पर थे, को हादसे की सूचना राहगीरों ने दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली। शवों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि कार बुरी तरह से पिचक गई थी। पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है, और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह हादसा पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर गया है, जहां खाटूश्याम जी के दर्शन की उम्मीद लेकर निकले श्रद्धालुओं की यात्रा बीच में ही खत्म हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Horrific road accident in Bundi: 6 devotees going to Khatushyamji died, heavy vehicle coming from wrong side hit the car
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: horrific, road, accident, bundi, 6 devotees, going, khatushyamji, died, heavy, vehicle, coming, wrong, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved