• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोगों के चेहरों की खुशी ही सामाजिक कार्यकर्ताओं की निधि -बिरला

Happiness of peoples faces is the fund of social workers - Birla - Bundi News in Hindi

- केशवरायपाटन क्षेत्र के प्रबुद्धजन से स्पीकर बिरला ने किया संवाद

केशवरायपाटन/बूंदी । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरूवार को बूंदी जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने केशवरायपाटन में सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन से संवाद किया। स्पीकर बिरला ने उनसे कहा कि हमारी कार्यशैली ऐसी हो कि आमजन का हम पर भरोसा और विश्वास रहे। हम संवेदना के साथ सुख-दुख में उनके सहभागी बने।

मात्रा रोड स्थित बालाजी मैरिज गार्डन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा कि हमारा क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति से सीधा सम्पर्क होना चाहिए। हम उनसे व्यक्तिगत समस्याओं को जाने और उनसे क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यों से भी चर्चा करें। हमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रत्येक योजना तथा उससे लाभान्वित करवाने की प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए।

बिरला ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम व्यक्ति के जीवन के हर पक्ष में उसका साथ दें। यदि उसे किसी प्रकार के उपचार की आवश्यकता है तो हम उसकी उपलब्धता सुलभ बनाएं। वंचित परिवार के किसी बच्चे को पढ़ाई करनी है तो उसको पुस्तकें और यूनिफॉर्म मिल जाए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि धन के अभाव में एक भी व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा से वंचित नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि जब हम यह सब कर लेंगे तो हम स्वतः ही लोगों के परिवार के सदस्य बन जाएंगे। यही हमारी निधि होगी। बूंदी जिला अध्यक्ष छीतर लाल राणा ने कहा कि स्पीकर बिरला के कारण आज देश भर में कोटा का विशिष्ट सम्मान है। नए संसद भवन के लोकार्पण समारोह में बिरला की भूमिका को देख कर प्रत्येक राजस्थानी गौरवान्वित महसूस कर रहा था। कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष गौरव मलिक ने भी संबोधित किया।

सामुहिकता से तय करें विकास कार्य

स्पीकर बिरला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों को सामुहिकता से विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करनी चाहिए। गांव में चौपाल लगाकर पहले समस्याओं की सूची तैयार की जाए और फिर उनके समाधान के लिए प्राथमिकता तय की जाए। इससे लोगों में विकास कार्यों के प्रति सहभागिता बढ़ेगी।

कांग्रेस के राज में राजस्थान की दुर्दशा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने राज्य सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में राजस्थान की दुर्दशा हो चुकी है। अपराध में आज प्रदेश नम्बर एक है। जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है और कांग्रेस के नेता कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Happiness of peoples faces is the fund of social workers - Birla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: happiness of peoples faces, is the fund of social workers, birla, keshavraipatan, bundi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved