बूंदी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की गुरुवार को यहां स्थित अटल सेवा केंद्र के सभा भवन में सीईओ जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में विभिन्न अधिकारियों के साथ 2 बैठकों का आयोजन हुआ। बैठक में सीईओ प्रतिहार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। साथ ही जिले की प्रत्येक पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में उच्च गुणवत्ता वाली इंटरनेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता अविलंब सुनिश्चित की जाए। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम की मांग करने वाले प्रत्येक श्रमिक को तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।
बैठक में सीईओ प्रतिहार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा मे सुनिश्चित हो। योजनाएं इस प्रकार बनाई जाएं कि आमजन अधिकाधिक लाभान्वित हो सकें। योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यक्ति विशेष के स्थान पर सामूहिक हितों को महत्व दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सरकार व उच्चाधिकारियों के निर्देशों की कड़ाई से पालना करें, कार्य नहीं होनें के बहाने बनाने से बचें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, अधिशासी अभियंता नरेगा हरि प्रसाद मीणा, अधिशासी अभियंता अभियांत्रिकी सत्यनारायण उपाध्याय, सहायक अभियंता सीडी रमेश मदान सहित विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope