बून्दी। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंगलवार को होने वाली पहली चुनावी सभा को लेकर खेल संकुल में तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है । इसी को लेकर एसपीजी के अधिकारी ए एन दत्ता ,जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, पुलिस उप अधीक्षक समंदर सिंह ने सभा स्थल पर जारी कार्य का सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपीजी के अधिकारी दत्ता ने ठेकेदार द्वारा बिना मापदंड के व धीमी गति से किए जा रहे कार्य पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी जाहिर की। अधिकारी दत्ता ने पदाधिकारियों को समय कम रहते हुए कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सभा स्थल का कार्य देख रहे जिला परिषद सदस्य सतीश गुर्जर ने बताया कि कार्य युद्ध स्तर पर जारी है एस पी जी द्वारा बताए गए मापदंडों के अनुसार कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा सभा ऐतिहासिक होगी जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कांग्रेस पदाधिकारी सभा में एक लाख लोगों के आने का दावा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope