• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बूंदी: तहत सूखी, पथरीली धरा पर बिछा दी हरियाली चादर

Bundi: Under dry, rocky layers laid green leaf sheets - Bundi News in Hindi

बूंदी। प्रदेश में गहराते भूजल संकट से निजात पाने और गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने के लिए आरंभ किया गया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी वरदान साबित हो रहा है। अभियान में जल संग्रहण के साथ ही सघन हरियाली तथा औषधीय पौधों के रोपण जैसे महत्वाकांक्षी कार्य भी प्राथमिकता पर रखे गए हैं, ताकि समग्र रूप से पर्यावरण को सम्बल मिले। बूंदी जिले में अभियान के तहत करीब दो माह के भीतर हुए पौधारोपण कायोर्ं की बदौलत सूखी दिखने वाली पहाड़ियां और पथरीली भूमि अब हरियाली चादर ओढ़े नजर आने लगी हैं। यही नहीं वन विभाग द्वारा हरियाली विकसित करने के साथ ही पानी को हर तरह से रोकने के लिए तरह-तरह के जल संरक्षण ढांचे भी विकसित किए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण में वन विभाग द्वारा जिले के बूंदी ब्लॉक में 53, हिण्डोली में 136, तालेडा में 31 तथा नैनवां ब्लॉक में 13 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में मुख्य रूप से सीसीटी, डीप सीसीटी, एलएससीडी, एमपीटी, पीसीटी, वृक्षारोपण एवं वृक्षकुंज आदि के कार्य शामिल किए गए हैं। मण्डल वन अधिकारी डॉ. कविता सिंह ने बताया कि लगभग 8 हजार 700 हेक्टेयर क्षेत्र में 4 लाख से अधिक पौधों का रोपण अभियान अन्तर्गत किया गया है। जल संरक्षण के कराए गए कार्यों में जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपरी स्तर पर कन्टूर ट्रेंचेज तथा निचले स्तर पर डीप कन्टूर टेऊंचेज बनाये गए हैं तथा नालों में एम.पी.टी. का निर्माण करवाया गया है जिससे हर स्तर पर पानी का बहाव कम किया जा सके। इन जल संरचनाओं से कम वर्षा के बावजूद अच्छी मात्रा में जल का संरक्षण संभव हुआ है। पौधों की सुरक्षा की दृष्टि से पौधारोपण स्थलों को कंटीली पीलू की झांड़ियों को भी संरक्षित किया गया है, जिससे पौधारोपण स्थल की समुचित सुरक्षा हो सके। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में जल संरक्षण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का यह प्रकल्प आमजन के लिए भी उपयोगी साबित होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bundi: Under dry, rocky layers laid green leaf sheets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bundi news, under dry, rocky layers laid green leaf sheets, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved