बूंदी। देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने रामदयाल मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। बाद में राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में कहा गया है कि महंगाई के कारण देश में जो विकट स्थिति बन रही है, उसने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने विकराल रूप धारण कर लिया है। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सहित अन्य वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा हिंदुओं की भावनाओं को भी आहत किया जा रहा है। प्रमुख रूप से अभी तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ना होना, धारा 370 का नहीं हटना, समान कानून नहीं होना देशवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि सभी मुद्दों पर ध्यान देकर देश और देशवासियों को राहत दिलाएं।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope