बूंदी। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीयता का मूलभाव ही राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत भाजपा का महामंत्र है। सता प्राप्ति हमारा उद्देश्य नही बल्कि देश को परम वैभव पर ले जाना हमारा लक्ष्य हैं। चतुर्वेदी ने यह विचार रविवार को सिलोर रोड स्थित उत्सव रिसोर्ट में केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि आज विदेश में रहने वाला प्रत्येक भारतीय गर्व से कहता है कि हाँ में एक भारतीय हूं, सवा सौ करोड़ भारतीयों की शक्ति तरक्की में बदल रही है, तभी तो ऐसा लगता है जो देश में दशकों तक नहीं हुआ वो सिर्फ 48 महीनो में हुआ है।
अध्यक्षता राष्ट्रीय नीति विषयक शोध विभाग के जिला प्रमुख गोपाल लाठी ने की। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा ने दिया। कार्यक्रम को जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद ओम बिरला, सम्मेलन के संभागीय संयोजक डॉ. गोपाल सिंह भाटी आदि ने भी संबोधित किया।
जिला प्रवक्ता लाठी ने बताया कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, जिला प्रभारी शंकर लाल ठाड़ा, जिला महामंत्री शक्ति सिंह आसावात, के.पाटन प्रधान प्रशांत मीणा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा व प्रभु लाल करसोल्या, पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बील्या व कालू लाल जांगिड़, बून्दी विधानसभा संगठन विस्तारक ओमवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मदन मंदिर आदि भी मंचासीन रहे।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope