बूंदी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मनाए गए उज्ज्वला दिवस पर जिले में 15 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर लगभग 500 निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन सौंपे गए। चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने वाली इस अनूठी योजना के लाभार्थी गैस कनेक्शन पाकर फूले नहीं समाए। उन्होंने इस योजना को कमजोर तबके के लिए उपहार सरीखा बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंडावरा में आयोजित समारोह में विधायक अशोक डोगरा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमजन के कल्याण की सोच का ही नतीजा है कि यह महत्वाकांक्षी योजना साकार हो सकी और हजारों परिवारों की रसोइयों को धुआं रहित बना चुकी है। विधायक ने आग्रह किया कि रसोई गैस से वंचित परिवार इस योजना का लाभ उठाएं।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope