बूंदी। सीकर जिले के लोसल कस्बे में मदरसे में कार्यरत पैराटीचर साजिद कुरैशी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश दायमा के खिलाफ कार्रवाई एवं मृतक पैराटीचर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को मदरसा पैराटीचर ने प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि प्रदेशस्तरीय आह्वान पर बूंदी जिला मुख्यालय एवं सभी उपखंड मुख्यालय में भी मदरसा पैराटीचर ने अपना काम काज बंद रख राज्यपाल व डीजीपी के नाम ज्ञापन दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मदरसा शिक्षा सहयोगी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संजय खान ने बताया कि मदरसा पैराटीचर को लंबे समय से अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा धमकाया जा रहा था। धमकाने के कारण ही उन्होंने 15 अक्टूबर को मदरसे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोषी अधिकारी की शिकायतें पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों से की गईं, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। इससे व्यथित होकर पैराटीचर ने आत्महत्या कर ली।
अध्यक्ष संजय खान ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी के खिलाफ धारा 306के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। साथ ही उसके परिवार के भरण पोषण के लिए 25 लाख रुपए की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, मदरसा संघ उपाध्यक्ष जाहिद जिलानी, मदरसा संघ के सचिव इस्तिफाक गौरी, इकबाल अगवान, आरीफ अंसारी, रफीक भाई, मकसूद भाई, जावरदीन भाई, जाहिदुरह्मान, अल्फाज भाई, मोहम्मद साबिर, एजाज अंसारी, शावेज अली, परवेज अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, कय्यूम बैग, शकील काजी, शाहीद अंसारी, सफरूदीन अंसारी आदि शामिल थे। यह जानकारी प्रवक्ता इजहारुद्दीन अंसारी ने दी।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope