बूंदी। नगर परिषद कर्मचारी नेता राजकुमार राठौर और सभापति महावीर मोदी में कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान दीपावली से पूर्व कराने की मांग को लेकर कहासुनी हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
कर्मचारी नेता राजकुमार राठौड़ ने बताया कि 3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी एकत्र होकर सभापति से दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने की मांग करने वाले थे। इससे पूर्व सभापति महावीर मोदी हॉल में आए और राठौड़ से अपशब्द कहते हुए मारने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। राठौड़ कहा कि नगर परिषद में जो भी पैसा आता है उससे सभापति कर्मचारियों का वेतन न देकर ठेकेदारों में बांट देते हैं, ताकि उन्हें 30 प्रतिशत कमीशन मिल सके। इसके बाद नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर जिला कलेक्टर को दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने और सभापति पर मुकदमा दर्ज करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभापति मोदी ने बताया कि राजकुमार राठौड़ कर्मचारियों का नेता बना हुआ है। हमारे द्वारा कर्मचारियों को हर महीने वेतन दिया जा रहा है। कर्मचारी नेता राठौर ने दुर्भावनावश मुझ पर गलत इल्जाम लगाया है। ऐसी कोई घटना नहीं घटी। यह बाहर का व्यक्ति है अपने आप को कर्मचारी नेता बताता है और कर्मचारियों को मेरे खिलाफ भड़काता रहता है। कुछ कर्मचारी इसके साथ हैं, जो कार्य नहीं करना चाहते। जो कर्मचारी आज कार्य छोड़कर गए हैं, उन पर आयुक्त द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope