बूंदी। बूंदी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के साथ सरकार द्वारा भेदभाव व जनता के अधिकारों के दमन के विरोध में शनिवार को पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों आमजन, किसान व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने काले झंडे लेकर जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जवाब दो रैली निकाली और जिले के विकास का 21 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंप वसुंधरा राजे के गौरव यात्रा में बूंदी आगमन पर कांग्रेस पदाधिकारियों को मिलने का समय दिलाने व कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार जिले के विकास का मांग पत्र सौपने की अनुमति देने की मांग भी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने जिले की उपेक्षा कर जिले में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया और सरकार द्वारा पूर्व में जिले के लिए की गई घोषणाओं को आज तक धरातल पर अमल में नहीं लाया गया। जो राज्य सरकार की जिले में किसी प्रकार का विकास नहीं कराने की मंशा को साफ दर्शा रहा है। 17 सितंबर को जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री गौरव यात्रा में प्रशासन से मुख्यमंत्री से मिलने का समय देने की मांग की गई है। समय नहीं मिलने पर आगे की रणनिति अमल में लाई जाएगी और पार्टी गौरव यात्रा में जिले की उपेक्षा पर विरोध दर्ज कराएगी।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope