बूंदी। नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने कहा है कि बूंदी उत्सव में देसी-विदेशी सैलानियों को स्वच्छ्ता की सुंदर तस्वीर दिखाई देगी। स्वच्छता अभियान के तहत शहरभर में नगर परिषद सभापति महावीर मोदी की ओर से चलाए जा रहे शहर के वार्डों में सफाई अभियान के द्वितीय चरण में बूंदी उत्सव को लेकर नवलसागर के आसपास क्षेत्र की सफाई करवाई गई और जनसुनवाई की गई। सभापति महावीर मोदी ने कहा कि 7 से 9 नवंबर तक बूंदी उत्सव के आयोजन से पूर्व नगर परिषद द्वारा सफाई कराने के बाद पर्यटन क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बूंदी छोटी काशी में नवलसागर के आसपास प्राकृतिक छटाओं, रमणीय स्थलों की सफाई करवाई गई। इसके तहत मेंढक दरवाजे से प्रकाश टाकीज, अभयनाथ महादेव, मंशापूर्ण गणेश मंदिर, नवलसागर पार्क के आसपास सड़क के दोनों और जेसीबी की मदद से मिट्टी, झाड़ झंखार, बबूलों की सफाई करवाई गई। मॉर्निंगवाक पर आने वाले क्षेत्रवासी व पर्टकों के लिए सड़कों व नवलसागर के पास खेल मैदान की सफाई करवाई गई।
सभापति महावीर मोदी ने खेल मैदान में झाड़ू लगा कर सफाई अभियान की शुरुआत की। सभापति मोदी ने शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बालचंपाडा की स्वच्छ्ता का भी जायजा लिया और स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था को देखा। सभापति मोदी ने स्वास्थ्य केंद्र के कंपाउंडर नरेंद्र गौतम, राधेश्याम सिसोदिया, वार्ड बॉय विकास को बधाई दी। सभापति महावीर मोदी ने नवलसागर तालाब को करीब से देखा। सीढ़ियों में पार्षदों व क्षेत्रवासियों के साथ 20 मिनट तक चर्चा की।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope