• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

टेलीफोन व इंटरनेट की डिजिटल सेवा से जुड़ीं बूंदी जिले की 91 ग्राम पंचायतें

बूंदी। दूरसंचार सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक जिला दूरसंचार विभाग जिला प्रबन्धक बाल किशन अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला दूरसंचार विभाग प्रबंधक कार्यालय में हुई।

बैठक में दूरसंचार विभाग के प्रबंधक बाल किशन अग्रवाल ने कहा कि सभी सदस्यों के मुद्दों पर अमल लाकर शीघ्र ही कार्य होंगे। जिला प्रबन्धक अग्रवाल ने कहा बूंदी जिले के बरड़ क्षेत्र को छोड़ 171 ग्राम पंचायतों में से 91 ग्राम पंचायतों को अब तक टेलीफोन और इंटरनेट से जोड़ दिया गया है, शेष 40 ग्राम पंचायतों को हाईवे रोड से जुड़े होने के कारण हाईवे अधिकारियों से स्वीकृति लेकर सेवाओं से जोड़ना है।

दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य एडवोकेट अंचल राठौर ने कहा कि बूंदी न्यायायिक विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयों के टेलीफोन व इंटरनेट सेवाओं में खराबी को शीघ्र दुरुस्त कर अवगत कराएं। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय का टेलीफोन 44 दिन में ठीक किया जाना सही बात नहीं है। सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य से शहर में टेलीफोन व इंटरनेट व्यवस्था गड़बड़ाने की बात सामने आने पर सदस्य एडवोकेट अंचल राठौर ने आरयूआईडीपी के जिला अधिकारी राकेश मिश्रा से बात की।

उन्होंने कहा कि जब भी सीवरेज लाइन के लिए सड़क पर जेसीबी से खुदाई करवाई जाए, तब दूरसंचार विभाग, बिजली, जलदाय विभाग के अधिकारी साथ रहें, जिससे टेलीफोन, बिजली, पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त नहीं हों। इस दौरान इंद्रा मार्केट में वाईफाई शुरू करवाने की मांग भी रखी गई। जिससे इंद्रा मार्केट, खाइलेंड मार्केट के व्यापारी, एक खम्बे छतरी से लेकर अस्पताल, टेम्पो चालक, फल विक्रेता, मेडिकल स्टोर, आम राहगीर इसका लाभ ले सकेंगे। छत्रपुरा, देवपुरा, बालचन्द क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या रहती है। रानीजी की बावड़ी, गुरुनानक कॉलोनी, कलेक्ट्रेट में वाई-फाई सुविधा समय-समय पर बढ़ाने की बात रखी गई। हरी सिंह ने नमाना में नए टावर लगाने की बात रखी, रामदेव गोचर ने हिंडौली में मोबाइल टावर ग्रामीण क्षेत्र में डिमांड के हिसाब से लगाने की बात कही। सदस्य राजेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि तहसील क्षेत्रो में नए टेलीफोन व मोबाइल कनेक्शन के प्लानों का व्यापक केम्प लगा कर प्रचार प्रसार हो। सदस्य नरेंद्र कुमार मीणा व रामदेव गुर्जर ने दूरसंचार विभाग के मोबाइल टावर के.पाटन के कापरेन, हिण्डोली के खेराड़ बसौली, पेच की बावड़ी में लगाने की बात कही।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bundi news : 91 gram panchayats of Bundi district connected to digital service of telephone and internet
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bundi news, gram panchayats of bundi district, digital service in bundi, internet in bundi, telecommunication advisory committee bundi, district telecommunications department bundi, bundi hindi news, bundi latest news, rajasthan hindi news, बूंदी समाचार, राजस्थान समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved