बूंदी। बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने 13 साल की मासूम बच्ची मनीषा की जान ले ली। यह हादसा 3 अक्टूबर की सुबह हुआ जब मनीषा अपने पिता की दुकान पर जा रही थी। जैसे ही वह कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे 27 पर पहुंची, एक लोडर ने उसे कुचल दिया। लोडर का टायर सीधे उसके ऊपर से निकल गया। इस खौफनाक मंजर को देख आस-पास के लोग हक्के-बक्के रह गए। क्रेन ऑपरेटर टक्कर मारते ही गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी, लेकिन मौजूद लोगों ने तेजी से बच्ची को खींचकर और लोडर को रोकने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बच्ची को गंभीर हालत में कोटा के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बच्ची के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता कैलाश महावर ने बताया कि मनीषा उनकी दूसरी संतान थी, और वह सिर्फ 300 मीटर दूर अपनी दुकान से हादसे का शिकार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे लोडर ने लापरवाही से उसे टक्कर मारी और फिर ऑपरेटर भाग निकला। पुलिस ने लोडर को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों में मातम पसरा हुआ है, और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
मजदूरों की कमी से श्रीराम मंदिर निर्माण में हो सकती है तीन महीने की देरी : नृपेंद्र मिश्र
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope