बूंदी (राजस्थान) । झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान की सात सीटें भी शामिल है। राजस्थान के बूंदी से विधायक एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने चुनावी नतीजों के रुझानों को लेकर आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य में पांच सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें भाजपा ने चार और भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। दो सीटों पर मतगणना जारी है जिनमें एक पर भाजपा और एक पर कांग्रेस आगे है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा ने अपने संसाधन और प्रभाव से प्रशासनिक नियंत्रण करके मतदाताओं को प्रभावित किया है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर धनबल और बाहुबल के दम पर वोटरों को इधर से उधर करने का काम किया है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरीके से देश में धार्मिक उन्माद पैदा करके हिंदुत्व के नाम पर मतदाताओं को इधर से उधर करने का प्रयास किया है, वे देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाकर अपना लाभ अर्जित करना चाहते हैं। वे बड़े-बड़े उद्योगपतियों से धन प्राप्त करके सत्ता का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। झारखंड के चुनावी नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि झारखंड में हम जीतेंगे।
--आईएएनएस
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope