बून्दी । ट्रैक्टर चढ़ा कर एक महिला की निर्मम हत्या कर 3 साल से फरार चल रहे आरोपी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदूलाल धाकड़ (35) निवासी गांव बोरदा थाना करवर को नैनवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में तीन आरोपी गीता राम मीणा व कालू लाल मीणा निवासी थाना नैनवा एवं सांवरिया लाल मीणा निवासी नयागांव थाना करवर को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी जय यादव ने बताया कि 12 मई 2017 को गांव बम्बूली थाना नैनवा निवासी प्रकाश चंद्र धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे थे। रोकने पर उन्होंने जानबूझकर उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसमें उसकी बहन राधाबाई की मौत हो गई और मौसी घायल हो गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी बुद्धि प्रकाश, चंदूलाल व फोरमैन फरार चल रहे थे।
एसपी यादव ने बताया कि फरार तीनों आरोपियों को कोर्ट ने मफरुर घोषित कर स्थाई वारंट जारी किया था। थानाधिकारी नैनवा सुरेंद्र चौधरी व टीम ने मुखबिर तंत्र व सूचना तंत्र को सक्रिय किया। तकनीकी सूचना प्राप्त कर शुक्रवार को दबिश देकर टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
निज्जर ने 2016 में ट्रूडो को पत्र लिखकर बताया था खुद को निर्दोष: रिपोर्ट
नालंदा में अपने वास्तविकता में उपस्थित है 'वसुधैव कुटुंबकम' का विचार : धनखड़
उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope