बूंदी।
राजस्थान में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर मरीज के पेट में ऐसी
चीजें निकाली जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। राजस्थान के बूंदी में एक
व्यक्ति के पेट से 116 लोहे की कील, एक लंबा तार और लोहे की गोली निकाली
गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉक्टर के अनुसार ऑपरेशन सफल रहा। मरीज थोड़ा मानसिक रूप से विकलांग
है। वह बता नहीं पा रहा है कि उसके पेट में लोहे की कीलें कैसे आईं।
ये
ऑपरेशन सोमवार 13 मई को हुआ। मरीज के परिवार वालों ने डॉक्टर को बताया कि
उसे लोहा खाने की आदत थी, इसलिए वो लोहे के सामान को निगल गया। खबरों के
अनुसार, मरीज 20 साल पहले बागवानी करता था। जब वह मानसिक रूप से बीमार हो
गया तो उसने काम छोड़ दिया।
पुलवामा में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा
OMG: महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
राजस्थान की महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
Daily Horoscope