• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेयजल समस्या को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टंकी पर चढक़र किया प्रदर्शन

Youth Congress workers protest on tanker over drinking water problem - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। ग्रामीण क्षेत्र लूणकरणसर, महाजन, अरजनसर, छत्तरगढ़ तथा आस-पास के गांवों में पेयजल संकट को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस बीकानेर लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व शहर कांग्रेस महासचिव आनन्द जोशी पानी की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढऩे की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली अधिशासी अभियंता शरद माथुर व जय नारायण व्यास कॉलोनी के थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। उसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों से वार्ता की तथा अधीक्षण अभियंता संदीप बंसल ने बिशनाराम सियाग से फोन पर वार्ता की।

अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि आज शाम से ही पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी तथा जिन गांवों में ज्यादा संकट है, वहां पर जलदाय विभाग के टैंकरों से पानी की सप्लाई दी जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद दोनों नेता टंकी से नीचे उतरे तथा सभी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता शरद माथुर को एक ज्ञापन सौंपा।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि नहर की मरम्मत का कार्य सामान्यतया सर्दियों में होता है, लेकिन नहर प्रशासन के कुप्रबंधन व राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से भंयकर गर्मी के मौसम में नहरबंदी का निर्णय लिया गया, जिससे पूरे बीकानेर में पेयजल संकट पैदा हो गया। जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारें में कई बार सूचना दी गई, मगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया। मजबूरन गांवों की जनता को राहत दिलाने के लिए हमें पानी की टंकी पर चढऩा पड़ा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth Congress workers protest on tanker over drinking water problem
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: youth congress, workers, protest, tanker, over, drinking water problem, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved