बीकानेर। युवा छायाकार स्वर्गीय एम शाकिर की छायाचित्र प्रदर्शनी ”विरासत” का शनिवार को समापन हो गया। राजमाता सुदर्शना कुमारी कलादीर्घा नागरी भंडार में एसोसिएशन आॅफ प्रेस एण्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स आॅफ इंडिया की तरफ से आयोजित हुई प्रदर्शनी के समापन अवसर पर ”छायांकन के सामाजिक सरोकार” विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सूरतगढ के कवि रामेश्वर दयाल तिवाड़ी ने कहा कि छायाकार एम शाकिर ने अपने छायांकन में सामाजिक सरोकारों का बखूबी निर्वहन किया है। वहीं कवि सरदार अली पडिहार ने कहा कि एम शाकिर के चित्रों में समाज के सुख दुख से ओतप्रोत संवेदनाएं झलकती दिखती है। वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के माथुर ने कहा कि शाकिर के छायाचित्रों में बीकानेर के प्राकृतिक रंग अभिव्यक्त हुए हैं। प्रदर्शनी के संयोजक वरिष्ठ छायाकार एम दाउद बीकानेरी ने एम शाकिर की कला साधना और संवेदनाओं को साझा किया। वक्ताओं ने शाकिर के सम्मान मे काव्य रचनाएं सुनाई। प्रदर्शनी के अंतिम दिन पीबीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डाॅ सीताराम गोठवाल ने कहा कि एम शाकिर ने अपने छायांकन के माध्यम से हजार हवेलियों के शहर बीकानेर का सपना साकार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंडला : पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन
‘कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे’ पर खुर्शीद ने दी ये सफाई
सरोज खान के ‘रेप के बदले रोजी-रोटी’ वाले बयान पर हंगामा, मांगी माफी
Daily Horoscope