बीकानेर। वर्क फाउंडेशन के 37 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के अध्यक्ष डॉ.पी डी तंवर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है जिसे यह संगठन शानदार तरीके से कर रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. सुशीला ओझा ने कहा कि समाज में अभी ऐसे संगठन की बहुत आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि जो निस्वार्थ भाव से असहाय, दीनदुखियों की सेवा बगैर किसी दिखावे के करते आ रहे हैं ऐसे संगठन के सभी पदाधिकारी अपना सामाजिक दायित्व निस्वार्थ भाव से निभा रहे हैं उनका अभिनन्दन होना चाहिए जो यह संगठन कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.नासिर जैदी ने वर्क ऑर्गनाइजेशन संस्थान की टीम भावना को उद्घाटित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ.सोफिया जैदी ने मानव सेवा के साथ पर्यावरण एवं पशु पक्षियों की सेवा करने हेतु ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ.शाइना ने स्वागत भाषण देते हुए वर्क फाउंडेशन की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ.शहनाज ने गत 36 वर्षों में संस्था के क्रियाकलापों पर बताते हुए कहा कि यह संगठन पूरे देश में निस्वार्थ भाव से दीनदुखियों की सेवा निस्वार्थ भाव, बग़ैर किसी दिखावे, किसी अन्य से सहायता लिए बिना कर रहा है।
वर्क फाउंडेशन की डॉ.रेहाना ने बताया कि यह फाउंडेशन हर समाज, वर्ग को बिना जाति-धर्म के मानवतावादी कृत्य करने की प्रेरणा हेतु कार्य कर रहा है।
वर्क फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले संस्थानों का सम्मान किया गया। संस्थान द्वारा महिला देहदान हेतु संकल्पित ........ चार महिलाओं का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ.युनूस ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope