• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला कार्मिकों को कार्यस्थल पर मिले गरिमापूर्ण माहौलः जिला कलक्टर

Women personnel get dignified environment at workplace: District Collector - Bikaner News in Hindi

-महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर।
जिला स्तरीय महिला समाधान समिति सहित महिला अधिकारिता विभाग से जुड़ी विभिन्न बैठकें जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिशोध एवं प्रतितोष) अधिनियम के तहत गठित स्थानीय समिति पूर्ण गंभीरता से कार्य करे। किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर आवाश्यक फॉलोअप लेते हुए रिपोर्ट प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर महिलाओं को गरिमापूर्ण और सुरक्षात्मक माहौल मिले, यह आवश्यक है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में बेटियों को सकारात्मक माहौल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शक्ति और पुकार अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के सभी घटकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बेटियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं गुड टच-बैड टच के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यशालाओं का नियमित आयोजन किया जाए। उन्होंने शक्ति ई-मैगजीन के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इसमें जिले की सफल महिलाओं की अधिक से अधिक कहानियां संकलित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि शक्ति अभियान के एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम घटक के तहत सहजन फली के पौधे लगाने तथा इसके गुणों के प्रति महिलाओं को जागरुक करने का सतत अभियान चलाया जाए। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर प्रबंधन समिति की बैठक भी ली तथा इस केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं तथा प्रकरणों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि यह सेंटर पूर्ण जागरुकता के साथ कार्य करे।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखविंदर पाल सिंह, एडीपीसी गजानंद सेवग, उद्योग विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र कुमार, उरमूल ट्रस्ट की ज्योति शर्मा, पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गौरी शंकर जोशी, सीडीपीओ शक्ति सिंह कच्छावा, पार्षद सुधा आचार्य, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश कुमार पड़िहार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Women personnel get dignified environment at workplace: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, district level women\s solution committee, district collector, bhagwati prasad kalal, beti bachao beti padhao, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved