बीकानेर। जयमलसर की जोधेरी तलाई में बड़ी मात्रा में बरसाती जल संग्रहित हो गया है। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बीकानेर पंचायत समिति की प्रधान राधा देवी सियाग जब इस तालाब का अवलोकन करने पहुंचीं तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद लाभदायक बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधान ने जयमलसर में जोधेरी तलाई के अलावा वन्य जीव जल बिंदु तथा घरेलू टांके भी देखे। लगभग 13 लाख रुपए की लागत से जोधेरी तलाई को नया स्वरूप दिया गया है। वर्तमान में बरसात के बाद इस तालाब में बड़ी मात्रा में पानी आया है। उन्होंने ग्रामीणों से बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग की बात कही। प्रधान ने वन विभाग द्वारा तैयार वन्य जीव जल बिंदु का अवलोकन किया तथा कहा कि यह वन्य जीवों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने रूपेन्द्र सिंह के घर में बने निजी जलकुंड का अवलोकन किया।
रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार की अभिनव पहल की बदौलत उसके घर में 16 हजार लीटर पानी की संग्रहण क्षमता बनी है। अब उन्हें पेयजल के लिए दूसरों की ओर ताकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने जयमलसर में वन विभाग द्वारा किए गए पौधरोपण कार्य का अवलोकन किया तथा इसकी नियमित देखभाल के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope