बीकानेर। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता एवं जागरुकता सप्ताह के तहत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बुधवार को वाॅकथाॅन का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वृद्धजन भ्रमण पथ के आगे से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के उद्देश्य से 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। छोटी-छोटी शुरूआत करते हुए देश को प्रगति के पथ पर बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित गतिविधियों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।
मेघवाल ने कहा कि बैंक द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य भी हाथ में लिए जाएं। स्वच्छता के प्रति जागरुक करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने जैसे कार्यों में आमजन की भागीदारी रहे। उन्होंने कहा कि सत्य की राह पर चलना और कार्य के प्रति निष्ठा रखना, भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। आज के दौर में इनकी प्रासंगिकता बढ़ी है। पीएनबी के मंडल प्रमुख रजिन्द्र मोहन शर्मा ने सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान पीएनबी के मुख्य प्रबंधक गिराधारी लाल मीना, नाथू लाल रेगर, वरिष्ठ प्रबंधक दीपक हर्ष, कार्यक्रम वासुदेव खत्री, अरविंद भारद्वाज, अमित धवल, दिलीप सिंह राठौड़, अधिकारी संगठन से चंद्रकांत व्यास, रामप्रताप गोदारा एवं चेतराम आदि मौजूद रहे।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope