• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीकानेर में मतदाता जागरूकता की पहल: 1502 आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं ने सजाई मतदान की मेहंदी

Voter awareness initiative in Bikaner: Women decorated mehendi for voting at 1502 Anganwadi centers - Bikaner News in Hindi

-इक्कीस विभागों के सहयोग से आयोजित होंगी सतत गतिविधियां बीकानेर। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को एक और नवाचार हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले के 1502 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन सहित लगभग 35 हजार महिलाओं ने मतदान की मेहंदी सजाई। इस दौरान केंद्रों पर उत्सव का माहौल रहा। कहीं मतदान की रंगोली सजाई गई तो कहीं शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया। इन कार्यक्रमों में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने भी भागीदारी निभाई। जिला स्तरीय कार्यक्रम भीनासर स्थित राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. और प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी ने इसका अवलोकन किया। स्वीप प्रभारी ने कहा कि महिलाएं, परिवार की धुरी होती हैं। इनके माध्यम से प्रत्येक परिवार के मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिलाएं अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 21 विभागों के सहयोग से जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिससे प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाएं। प्रशिक्षु आईएएस चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों की सराहना की। इस दौरान सीडीपीओ शक्ति सिंह कच्छावा, केंद्र प्रभारी इंदिरा सोलंकी, स्वीप के गोपाल जोशी और हरिहर राजपुरोहित मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राजकीय कॉलेज गंगाशहर, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी, स्टॉफ,आंगनबाड़ी केंद्र के कार्मिक एवं महिलाओं की भागीदारी रही। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर सास-बहू और देवरानी-जेठानी ने एक-दूसरे के हाथों पर मतदान की मेहंदी लगाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voter awareness initiative in Bikaner: Women decorated mehendi for voting at 1502 Anganwadi centers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, voter awareness campaign, district election officer, bhagwati prasad kalal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved